Delhi Violence: Shamli से गिरफ्तार Shahrukh को लाया गया दिल्ली, 8 दिन से था फरार |वनइंडिया हिंदी

2020-03-03 1,070

Shahrukh has been arrested by Delhi Crime Branch. But when the police caught Shahrukh, he is in awe himself. Now Shahrukh has been brought to Delhi. The crime branch team of Delhi has arrested Shahrukh from Shamli in Uttar Pradesh. At the moment, he is being questioned. Simultaneously, the search for people who shelter him has started.

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है.. लेकिन जब पुलिस ने शाहरुख को पकड़ा तो वो खुद खौफ में है.. अब शाहरुख को दिल्ली लाया गया है. दिल्ली की क्राइम ब्रांच टीम ने शाहरुख को उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया है. फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही उसको पनाह देने वाले लोगों की तलाश शुरू हो गई है.

#ShahrukhArrest #DelhiViolence #oneindiahindi